मृत कोविड मरीजों के मोबाइल चोरी में दो कर्मी गिरफ्तार 

0
107

Two personnel arrested for mobile theft of dead Kovid patients

 

अवधनामा संवाददाता

मेयो हॉस्पिटल की घटना परिजनों ने की थी शिकायत

बाराबंकी। (Barabanki) लखनऊ रोड पर स्थित कोविड अस्पताल मेयो हास्पिटल के कर्मचारियों ने बेहद शर्मनाक हरकत की है। यहां भर्ती हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके मोबाइल कर्मचारियों ने चोरी कर लिये। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर इन कर्मियों को पकड़ कर चोरी गये मोबाइल बरामद कर लिये।
मामला कुछ यूं है कि मंदार पुराणिक निवासी विनीत खण्ड थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी पत्नी को संक्रमित होने के बाद मेयो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई पर उनके साथ रहा मोबाइल गायब मिला। इसी तरह लखनऊ निवासिनी एक महिला द्वारा ई-एफआईआर के माध्यम से सूचना दी गयी कि उसने अपने पति को कोविड-19 के इलाज हेतु भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी औऱ मेयो हास्पिटल से प्राप्त उनके सामान में मेरे पति का मोबाइल फोन नही मिला।। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देशानुसार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर मोबाइल की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम मेयो हॉस्पिटल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कोविड के ICU वार्ड में एडमिट होने वाले मरीज अपने परिजनों से बात करने के लिए मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने के लिए दिये थे जिसको 1-2 बार हम लोगों ने चार्जिंग पर लगा दिया था। मरीज की मृत्यु हो जाने के पश्चात मृतकों का अन्य सामान परिजनों को वापस कर दिया था परन्तु उनका मोबाइल फोन चोरी करके अपने पास रख लिया था और अपने साथ घर लेकर चले गए। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रंजना पत्नी स्वर्गीय कमलेश निवासी विद्यानगर थाना टिकैतनगर तथा उमेश पुत्र राजाराम निवासी पलिया मसूदपुर थाना कोतवाली हैं।
फोटो नं 3
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here