संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वो के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के दो और आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जाना कारी के अनुसार हिंसा के बाद से गिरफ्तार किया गये हिंसा के आरोपी संभल से गयब थे सभल आने की सुचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफतार कर लिये गिरफ्तार किए गए श शहर के मौहल्ला क़ोट गर्बी निवासी मौहम्मद आमिर और इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है पुलिस ने अब तक 60 आरोपी हिंसा के अरोप में जेल भेजा है पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई फोटो और वीडियो के मुताबिक कर रही है हिंसा में शामिल शैष आरोपीयों की पुलिस तलाश कर रही हैj: २५ नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वो के
संभल हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार किये गये
0
Also read