मुंडभेड़ में उड़ीसा के जाजपुर अंतर्राज्जीय गैंग के दो सदस्यों को लगी गोली

0
158

अवधनामा संवाददाता

सुनारों की दुकानों का करते थे रेकी, भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद

कुशीनगर। सुनारों की दुकानों का रेकी करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के दो अभियुक्तों के बीच मंलवार की भोर में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के नौतन हरदों छठ घाट के पास मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से चोरी की 12 हजार रूपए नगद, भारी मात्रा में आभूषण व घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध असलहा बरामद किया।

घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि उड़ीसा के जाजपुर जनपद का यह अन्तर्राज्यीय गिरोह बाइक से विभिन्न शहरों में जाता है शहर व आसपास के सुनारों की आने व जाने दोनों की रेकी करता है और दुकान बंद करते या खुलते वक्त मौका पाकर सुनार की गाड़ी का डिग्गी का लॉक अपने पास रखे विशेष उपकरण के माध्यम से तोड़कर डिग्गी में रखा माल (आभूषण) या झोला निकाल कर फरार हो जाता है। इसका खुलासा करने में थाना तुर्कपट्टी, खड्डा, कुबेरस्थान, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नोनियापट्टी के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो बाइक सवार पडरौना की तरफ से तुर्कपट्टी की तरफ सड़क के रास्ते आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई जवाबी कार्यवाही/प्रतिरक्षा में दोनों अभियुक्तगण माइकल गनपत पुत्र माइकल नागेश्वर राव निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य), शंकर प्रधान पुत्र काली प्रधान निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य) घायल हो गए जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से 12 हजार रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल एनएस 200, दो तमंचा 315 बोर, दो फायर शुदा खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, सफेद व पीली धातु के आभूषण, दो कुटरचित आरसी, दो मोबाइल फोन व एक डिग्गी खोलने का उपकरण की बरामदगी की गई। इन अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here