Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeInternationalवाशिंगटन डीसी में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

वाशिंगटन डीसी में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

वॉशिंगटन डीसी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कैपिटल ज्यूइश म्यूज़ियम के पास बुधवार रात दो इस्राइली दूतावास कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह “निर्दय और जघन्य हमला” था और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की और भरोसा दिलाया कि “इस दरिंदे को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

घटना वॉशिंगटन डीसी के नॉर्थवेस्ट इलाके की 3rd और F स्ट्रीट के पास हुई, जो एफबीआई फील्ड ऑफिस और अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के पीछे स्थित है। चश्मदीदों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद मौके पर भारी पुलिस बल, आपातकालीन टीमें और एफबीआई की टीम पहुंची।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घटनास्थल पर अफरा-तफरी और भारी पुलिस तैनाती देखी जा सकती है। यह घटना अमेरिकी राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

इस मामले को लेकर अमेरिकी और इस्राइली सरकारों के बीच उच्चस्तरीय संवाद शुरू हो चुका है। अमेरिका ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है, वहीं दुनिया भर में इस हमले की निंदा हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular