अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सकों के कोरोना पॉजिटिव होने से अस्पताल की इमरजेंसी सेवा में खासा असर देखने को मिले। लगातार जिला अस्पताल की इमरजेंसी डियूटी कर रहें दो चिकित्सक डॉ. आशीष पाठक व डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने अपना कोरोना जांच कराई जांच में दोनों चिकित्सकों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आने के बाद से दोनों चिकित्सकों ने स्वयं को अपने घरों पर ही कोरन्टाइन कर लिया। चिकित्सकों ने बताया कि वह लगातार इमरजेंसी डुयूटी कर रहें थे इस दौरान उन्होंने दर्जनों पॉजिटिव मरीज का इलाज किया उसी दौरान किसी मरीज से दोनों संक्रमित होने की असंका को देखते हुए अपनी जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होंने अपने को होम क्योरन्टीन कर लिया। उधर अस्पताल के अन्य चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ में इन दिनों भय का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो अस्पताल पहुंचने वाले सामान्य मरीजों को भी चिकित्सक कोरोना के भय से इलाज करने में कोताही बरत रहें है। जबकि सीएम का साफ निर्देश है कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज का इलाज सुनिश्चित कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए जिसका खर्च प्रदेश सरकार उठायेगी।
Also read