=कादीपुर कोतवाली अंतर्गत ककना गांव की निवासिनी निर्मला देवी मुडिला बाजार की तरफ से अपने घर ककना गांव जा रही थी।कादीपुर की तरफ से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिस से महिला वहां गिर गई, गांव वालों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना मोहम्मदाबाद गांव के पास एक बाइक पर तीन लोग गोपीनाथपुर थाना चांदा की तरफ से कादीपुरजा रहे थे।तभी सामने से आ रही जेसीबी से टक्कर होने पर तीनों लोग वहीं गिर गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति सतीश सुत सियाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और साथ में दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।घायलो की पहचान गोरेगांव थाना गोसाईगंज के रूप में हुई।परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली कादीपुर को दी,थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधि कार्यवाही किया।
सड़क दुर्घटना में दो अलग-अलग लोगों की हुई मौत
Also read