शुआट्स में दो दिवसीय विश्व बौद्धिक संपदा दिवस सम्पन्न

0
99

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। वर्तमान तकनीकी युग में नवाचार और बौद्धिक संपदा प्रमुख चालक हैं। नवाचार, रचनात्मकता और बौद्धिक संपदा के विस्तार के लिये शुआट्स के निदेशालय आई.पी.सी. और इण्टरप्रेनर्स एण्ड इनोवेटर्स क्लब (एपिक) द्वारा दो दिवसीय विश्व बौद्धिक संपदा दिवस समारोह का आयोजन किया।
इस वर्ष विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) द्वारा घोषित विषय ‘आईपी और युवा- बेहतर भविष्य के लिये नवाचार द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2022 का आयोजन था, जिस पर विभिन्न प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अभिनव कार्य मॉडल प्रतियोगिता, पिच परफेक्ट- बिजनेस प्लान पिच प्रतियोगिता, जैम-जस्ट ए मिनट कॉम्पिटिशन और आर्टिकल राइटिंग कॉम्पिटिशन आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) ए.के.ए. लॉरेंस, प्रति कुलपति (शैक्षिक) ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। निदेशक आईपीसी प्रो. (डॉ.) जोनाथन ए लाल ने सभी विशिष्ट अतिथियों, विशेषज्ञ वक्ताओं, डीन, निदेशकों, संकाय और छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कर्मचारियों और छात्रों को नवाचार, बौद्धिक संपदा अधिकार, उद्यमिता और ऊष्मायन समर्थन की दिशा में आईपीसी निदेशालय की विभिन्न पहलुओं के बारे में अपने विचार साझा किए।
बीआईओआरएक्स वेंचर एडवाइजर्स के संस्थापक व सीईओ तथा इंडियन हेल्थकेयर एंजल्स के मुख्य विचारक डॉ. विशाल गांधी ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया और स्टार्ट-अप यात्रा, उद्यमियों के लिए फंड जुटाने पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। आईपीसी निदेशालय के बिजनेस डेवलपमेन्ट ऑफिसर अभिषेक कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के उत्कृष्ट विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। पिच परफेक्ट – बिजनेस प्लान पिच प्रतियोगिता के विजेता सत्यम शर्मा और प्रतीक द्विवेदी (प्रथम पुरस्कार) रहे। आरफीन हसन और उज्जवल राजपूत को द्वितीय पुरस्कार तथा शामरोज अबरार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक सिंह चौहान और अनिकेत कुमार शुक्ला (प्रथम पुरस्कार) रहे, शिमोन नवाज लोन, पलक सिंह और शिनो शेरी ओमन द्वितीय पुरस्कार विजेता थे। जैम-जस्ट-ए-मिनट प्रतियोगिता के विजेता कोणार्क त्रिपाठी (प्रथम पुरस्कार) रहे, शामरोज अबरार (द्वितीय पुरस्कार) और शिमोन नवाज लोन तृतीय पुरस्कार विजेता थे। लेख लेखन प्रतियोगिता के विजेता अंजलि (प्रथम पुरस्कार), सिद्धार्थ गोस्वामी (द्वितीय पुरस्कार) रहे तथा वर्तिका चित्रांशी को तृतीय पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here