अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी। सुचारू ढंग से पेयजल व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को तकनीकी जानकारियों से सशक्त होना बहुत जरूरी है। जलापूर्ति की मशीनरी सिस्टम ठीक रहेगा, तो गांव में पानी की सप्लाई के दौरान किसी प्रकार का कोई अवरोध नहीं उत्पन्न होगा। उक्त बातें ब्लॉक सूरतगंज के सभागार कक्ष में चल रहे दो दिवसीय जल जीवन मिशन प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र कुमार ने कहीं।
जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार को सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में सेमराय न्याय पंचायत के बुढगौरा, महमूदपुर,जफरपुर,गौराचक,मीरपुर, कंदर्वल और सुलतानापुर सहित दस पंचायतों से आए 13-13 वर्करों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी चंद्र भूषण तिवारी ने किया। प्रशिक्षण में उपस्थित ट्रेनर खुशहाल चौधरी एवं अंकेश कुमार वर्मा ने उपस्थित रूट वर्कर्स, फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन एवं नलकूप ऑपरेटरों को ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव हेतु विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जिम्मेदारियों को निष्पक्ष व सही तरीकों से निभाने का आग्रह भी किया। सनव्यक लक्ष्मी जायसवाल व ललित कुमार ने जल जीवन मिशन से संबंधित प्रत्येक पहलूओं पर संपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में एक समिति गठित होगी। जिसमें प्रत्येक कार्यों के दो-दो वर्कर्स रहेंगे। जो सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे और पानी टंकी से हर घर जल पहुंचने का कार्य पूर्ण करेंगे।
Also read