खेलकूद स्वस्थ भारत का आधार
नेहरू युवा केंद्र _माय भारत(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) पीलीभीत के तत्वाधान में आज जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया ।कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों से 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस अवसर पर वॉलीबॉल, कबड्डी,बैडमिंटन,कुश्ती, स्लो साइकिल, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मरौरी श्रीमती सभ्यता वर्मा ने प्रतिभागियों को संदेश एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि खेलकूद स्वस्थ भारत का आधार है हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर नई योजनाएं ला रही है हम उन योजनाओं को जाने व प्रतिभाग कर स्वस्थ एवं विकसित भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें| जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने अपने संबोधन में विक्रम का परिचय देते हुए कहा कि जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एक वार्षिक आयोजन है ब्लॉकों से शुरू होकर जनपद स्तर तक आता है| कबड्डी प्रतियोगिता में मरोली ब्लॉक प्रथम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिलसंडा ब्लॉक प्रथम, स्लो साइकलिंग में जरूरी खेड़ा ब्लॉक की अंशिका, बैडमिंटन में मरोली ब्लॉक की निशा मौर्य, कुश्ती प्रतियोगिता में ललौरी खेड़ा ब्लॉक से विशेष सिंह, 400 मीटर दौड़ में करौली सर ब्लॉक से कपिल देव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| संपन्न कराने में गुरमेजसिंह,भवानी शंकर, चित्र वर्मा, शांति स्वरूप,सेवा निवृत खेलकूद शिक्षक रमेश चंद्र, प्रियंका मोर का योगदान रहा कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि चारु दमन के प्रतिनिधि धर्मपाल, पूर्व उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन श्री ओ.के पांडे, उपाध्यक्ष गन्ना समिति जगदीश प्रसाद मौर्य, आकाश कुमार लेखाकार, सोनू, अभिषेक, वीरपाल, रवि आदरणीय कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा किया गया।
Also read