स्वामी समेत दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, सात ने लिए पर्चे

0
152

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय शोषित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य समेत दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हरिकेश आजाद अधिकार पार्टी द्वारा दो सेट में, त्रिभुवन नारायण सिंह निर्दल द्वारा एक सेट में, उमेश भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा एक सेट में, सबिता निर्दल द्वारा एक सेट में, श्याम बिहारी भागीदारी पार्टी द्वारा दो सेट में, रामजतन जनता समता पार्टी द्वारा दो सेट में, शुभ नारायण चौहान बहुजन समाज पार्टी द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र लिया गया। इस प्रकार आज कुल 11 नामांकन पत्र का वितरण हुआ।

आज राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा 03 सेट में व अतुल निर्दल द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र रिटर्निग अधिकारी उमेश मिश्रा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिए बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की व्यवस्था की गई। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम स्थापित किया गया है। पर्चा लेने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here