अवधनामा संवाददाता
वैराग्य से संस्कार में उमडा श्रद्धा का सैलाव
ललितपुर। नगर की दो व्रहमचारिणी दीदी ने आज आचार्य विवेकसागर महाराज संघस्थ आर्यिका विपुल मति माता जी से चंदेरी चौबीसी जिनालय परिसर में जैनेष्वरी दीक्षा ग्रहण की। वैराग्य के क्षणों के साक्षी बनने के लिए श्रद्धा का सैलाव उमडा और दीक्षार्थियों के पुण्य की अनुमोदना की। सुबह आर्यिका विपुलमति माता एव विमुक्त मति माताजी के ससंघ सानिध्य में ललितपुर नगर की गौरव व्रहमचारिणी विमला देवी लागौन एवं व्रहमचारिणी इमरती देवी कैलवारा ने दीक्षा के लिए श्रीफल अर्पित किया और उपस्थित समाज एवं इश्टजनों से क्षमा याचना की। धार्मिक अनुश्ठान में धर्म के माता पिता बनने का पुण्र्याजन श्रेयांस जैन, डा.ष्वेता जैन एवं साकेत जैन को मिला। इसके अतिरिक्त परिवारजन राजेष कुमार राकेष कुमार धर्मेन्द्र जैन जितेन्द्र जैन मुच्छड व्रहमचारी निहालचंद जैन, लागौन परिवार कान्तिदेवी राजमति जैन, अनीता जैन, कमलेष जैन उदयचंद जैन, सुरेश चंद बडैरा, प्रेमचंद जैन फरीदावाद, शिखरचंद जैन त्रिलोकचंद जैन राजेन्द्रकुमार जैन कैलवारा परिवार ने नवदीक्षित आर्यिका माता जी एवं क्षुल्लिका माता जी को कमण्डलु,पिच्छिका,षास्त्र आदि समर्पित करने का सौभाग्य मिला। आर्यिका माता जी ने धर्मसभा में बताया दीक्षा के उपरान्त व्रहमचारिणी विमला देवी अब आर्यिका विमलमति माता जी एवं व्रहमचारिणी इमरतीदेवी क्षुल्लिका विषालमति माता जी के नाम से जानी जाएगी। जिसकी अनुमोदना उपस्थित जनसमुदाय ने जयजयकारों के साथ की। कार्यक्रम का संचालन जैन समाज चंदेरी के मंत्री अविनाष जैन ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अमोलकचंद कठरया,पदमचंद जैन हाथीषाह,सतीष जैन बंटी, अक्षय अलया,सिद्धेष्वर जमौरिया, राजेन्द्र सर्राफ,अरविन्द जैन,सौरभ जैन आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व नगर में विनौली षोभायात्रा नवदीक्षार्थियों की निकली जिसमें नवदीक्षार्थियों की गोदभराई हुई इसके पूर्व पाष्र्वनाथ जैन नया मंदिर एवं पाष्र्वनाथ कालौनी में नवदीक्षार्थियों के परिवारजनों ने श्रीजी का अभिशेक कर षान्तिधारा की जिसमें मंदिर प्रबंधक जिनेन्द्र जैन रजपुरा,सुमत जैन बडैरा, डा.संजीव कडंकी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।