बाइक और डंफर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

0
144
दुर्घटना के बाद डंफर चालक 500 मीटर तक बाइक घसीटता ले गया
कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पीडब्लयूडी तिराहे के पास एक डंफर ने बाइक टक्कर मार दी। जिससे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक में फसी बाइक को ट्रक चालक आधा किलो मीटर तक घसीटता ले गया।
नागरिकों के चिल्लाने के बाद भी चालक नही रुका। सूचना पर पुलिस ने हमीरपुर चुंगी के पास डंफर को रोक लिया। तभी डंफर का पीछा कर रही भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को खड़ा करा लिया। सड़क पर पड़े घायलों को पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अफजल 20 पुत्र निजाम उद्दीन अपने मित्र कांचा के साथ बाइक में माॅल जा रहे थे, तभी लोग निर्माण विभाग तिराहे के पास छतरपुर की तरफ से आ रहे डंफर ने बाइक में जोर दार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार दोनो लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे और बाइक डंफर में फस गई। दुर्घटना के बाद घबड़ाया चालक डंफर में फसी बाइक को आधा किलो मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के पीछा करने और शोर मचाने के बाद भी डंफर चालक नही रुका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमीरपुर चुंगी के पास डंफर चालक को रोक लिया और गुस्साई भीड़ ने डंफर चालक की मार पीट कर दी। पुलिस ने बीच बचाव कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने डंफर को कब्जे में लकर खड़ा करा लिया है। उधर घायलों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर होहल्ला मचाया, परिजन डंफर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे है। दुर्घटना के बाद चालक द्वारा बाइक को 500 मीटर तक घसीटे जाने के बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here