जटा शंकर मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे बाइक सवार
महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई तिराहे के पास ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नही लगा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो लोगों की मौत से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बा बांदा के मुहल्ला बडाबाग निवासी ज्ञान बाबू 34 पुत्र राम मूरत अपने साथी सूरज ठाकुर 30 के साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जटा शंकर मंदिर बाइक से गए थे। शुक्रवार की रात को वापस लौटते समय हाइवे में कबरई तिराहा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक ज्ञान बाबू की घटना स्थल पनर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कबरई पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डाॅक्टरों ने मेडिकल काॅलेज बांदा के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मेेे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक साथ दो मित्रों की हुई मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। उधर पुलिस ट्रक चालक की तलाश के लिए रात भर हाथ पैर मारती रही, लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।