अवधनामा संवाददाता
मौदहा। बांदा जनपद के एक गांव से आधी रात में गायब हुआ ट्रैक्टर व ट्रॉली क्षेत्र में बरामद किया गया है। ट्रैक्टर मालिक की मानें तो उसने अपने स्थानीय पुलिस थाने में सूचना दी थी जिसके बाद अलग-अलग टीमें ट्रैक्टर व ट्रॉली को ढूंढने में जुटे रहे हैं। हालांकि क्षेत्र के एक गांव में ट्राली बरामद करने के बाद ट्रैक्टर की तलाश में उन्हें काफी भटकना पड़ा और आखिरकार दोपहर बाद मौदहा बांदा मुख्य मार्ग में पेड़ों की आड़ में खड़े ट्रैक्टर को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बांदा जनपद के चहितारा गांव से गत 9 जनवरी की रात 2 बजे एक ट्रैक्टर व ट्रॉली रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी जिसे काफी तलाश करने के बाद ट्रैक्टर के मालिक ने स्थानीय पुलिस थाने में ट्रैक्टर व ट्रॉली गायब होने की सूचना दी थी। ट्रैक्टर को खोज करने वालों वालों ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर वह लोग इस क्षेत्र में आए और मौदहा क्षेत्र के मुटनी गांव में ट्रॉली बरामद की तथा मौदहा बांदा मुख्य मार्ग पर परछा गांव की मोड़ के पास पेड़ों की आड़ में खड़े ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। ट्रैक्टर के साथ ग्राम चकदहा निवासी अशोक तथा मौदहा निवासी इरफान भी पुलिस की हत्थे चढ़े हैं। बताया जा रहा है कि चहितारा गांव में अशोक का ननिहाल है जहां वह पिछले कुछ दिनों तक रूका भी रहा है। फिलहाल बांदा पुलिस ट्रैक्टर के साथ हिरासत में लिये दोनों युवकों की पहचान छिपाने का भरसक प्रयास किया और चार पहिया गाड़ी से युवकों को लेकर बांदा के लिए रवाना हो गयी। ट्रैक्टर मालिक राजबहादुर यादव ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से लगातार ट्रैक्टर न्यू हालैंड व ट्रॉली को खोजने के लिए अपने साथियों की अलग-अलग टीमें बनाकर काफी निराशा के साथ क्षेत्र में खोज रहे थे लेकिन अब ट्रैक्टर व ट्रॉली मिलने के बाद वह खुश हैं।