युवक की पीटकर हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

0
101

अवधनामा संवाददाता

 खेत में मवेशी जाने के विवाद में की थी हत्या

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसंडा पुलिस द्वारा थाना बिसंडा क्षेत्र के चौसड़ में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही घटना में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 19.07.2023 को थाना बिसंडा क्षेत्र के चौसड़ में 03 व्यक्तियों द्वारा लाठी-डंडों से पीटकर एक मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी । इस संबंध में थाना बिसंडा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । मुखबिर की सूचना में घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त गुड्डू खां को 20 जुलाई की रात्रि में चौसड़ से रामऔतार भागीरथी महाविद्यालय की ओर जाने वाली रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्त गुड्डू खां द्वारा बताया गया कि 19 जुलाई को दिन में उसके भतीजे सनी पुत्र हबीब की भैंस व बकरी मृतक बृजमोहन के खेत में घुस गई थी जिसको लेकर बृजमोहन ने उसके भतीजे को मारा-पीटा तथा इसी कारण उसने अपने 02 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर 19 जुलाई को ही रात्रि में खेत में सोते समय लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बृजमोहन की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गये । मुख्य अभियुक्त से पूछताछ के बाद आज प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त अनिल कोरी को अतर्रा-ओरन मार्ग पर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पुलिया के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया तथा वहीं से घटना में शामिल एक अन्य बाल अपचारी का पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया । पुलिस अभिरक्षा में लिए गये बाल अपचारी पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । दोनों अभियुक्तों तथा हिरासत में लिए गए बाल अपचारी के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 03 अदद् बांस की लाठी को बरामद कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में गुड्डू खां उर्फ हनीफ खां पुत्र गुलाब खां व अनिल कुमार कोरी पुत्र बद्री प्रसाद शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here