अवधनामा संवाददाता
बीकापुर- अयोध्या । अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर निषाद समुदाय के लोगों ने बुधवार को तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। फिलहाल धरने पर बैठे निषाद समुदाय के लोगों ने मांग पत्र प्राप्त करने के बाद उपजिला अधिकारी के आश्वासन पर अपना धरना समाप्त कर दिया है।मालूम हो कि बुधवार की सुबह मोतीराम निषाद की अगुवाई में करीब एक सैकड़ा से अधिक निषाद समुदाय के महिला और पुरुषों ने तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी अयोध्या को संबोधित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग पत्र में प्रमुख रूप से पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव एक नाबालिक किशोरी के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा अपहरण करने तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर हलवारा गांव के रामप्रताप माझी की दुर्घटना में मौत के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने एवं रौनाही थाना क्षेत्र के इटावा गांव में हुई फायरिंग की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने , हैदरगंज थाना क्षेत्र के बोदहरी गांव निवासी शैलेंद्र कुमार निषाद के मकान पर अवैध कब्जा करने , बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बाबूरिहा गांव में 7 परिवारों का रास्ता खुलवाए जाने , बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गुंधौर गांव के रहने वाले अमरनाथ , रमेश कुमार , सुमित्रा , पार्वती के घर को जाने वाले रास्ते को मैं पुलिस फोर्स के साथ खुलवाए जाने , तारुन थाना क्षेत्र के तकमीनगंज निवासी सीता प्रसाद के पुत्री के हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने सहित मांगे शामिल हैं। धरने में प्रमुख रूप से मोतीराम निषाद लालमणि निषाद , रामकेवल निषाद , लक्ष्मण निषाद , रामशरण निषाद सत्येंद्र निषाद बाबा पहलाद दास सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिला व पुरुष शामिल रहे ।
Also read