सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस देश की सेना पर हमले के बारे में तुर्की की धमकी पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि ये धमकियां खोखली हैं।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के अनुसार इस देश के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान, सीरियाई सेना पर हमले के बारे में जो धमकियां दे रहे हैं वे खोखली हैं और इस तरह की धमकियां वही दे सकता है जिसे वर्तमान परिस्थितियों के बारे में कुछ भी पता न हो। अधिकारी ने कहा कि सीरिया में तुर्की की किसी भी प्रकार की सैन्य उपस्थिति, अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन है।
ज्ञात रहे कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने बुधवार को अन्कारा में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि फ़रवरी के अंत तक हम इदलिब में तुर्की के वाॅचिंग टाॅवर्ज़ से सीरिया की सेना को दूर कर देंगे। उन्होंने इसी तरह तुर्क सैनिकों को निशाना बनाने के बारे में भी सीरिया की सेना को चेतावनी दी थी। तुर्की के राष्ट्रपति ने धमकी दी थी कि अगर हमारे साैनिकों को किसी भी प्रकार का नुक़सान पहुंचा तो सूची समझौते की अनदेखी करते हुए सभी स्थानों पर सीरियाई सैनिकों को निशाना बनाया जाएगा।
courtesy:parstoday