टीटीके प्रेस्‍टीज ने पेश किया नक्षत्र वी2 : रसोईघर में आपका सबसे बेहतरीन साथी

0
230

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी एवं सबसे भरोसेमंद रसोईघर उपकरण कंपनी टीटीके प्रेस्‍टीज ने मिक्‍सर ग्राइंडर्स की एक नई श्रृंखला नक्षत्र वी2 को लॉन्‍च किया है। भारत के हर रसोईघर में खाना पकाने के अनुभव को नयापन देने के लिये तैयार, यह मिक्‍सर ग्राइंडर अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी और स्‍टाइल का सबसे बढ़िया संयोजन है।

नक्षत्र वी2 में 550 वाट की मोटर दी गई है और यह स्‍टाइल और कार्यात्‍मकता दोनों पर फोकस करती है और सबसे कठोर सामग्रियों को भी आसानी से पीस सकती है। इसके स्‍टेनलेस स्‍टील जार्स में आकर्षक मिरर फिनिश है। सावधानी से लगाये गये फ्लो ब्रेकर्स के साथ, यह जार पिसाई के सक्षम और स्‍थायी परिणाम देते हैं। यह आपकी पाककला से सम्‍बंधित सभी प्रयोगों और चीजों के लिये सबसे बढ़िया हैं और खाना पकाने की तैयारी को आनंददायक बनाते हैं।

नक्षत्र वी2 के जार हैण्‍डल्‍स स्‍टाइलिश हैं। ये पकड़ने में आरामदायक हैं तथा लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने पर भी थकान को कम करते हैं। इस उपकरण को भारतीय रसोईघरों के लिये ज्‍यादा भरोसेमंद बनाने के लिये इसमें ओवरलोड प्रोटेक्‍शन दिया गया है, जोकि मोटर को बिजली की आकस्मिक तीव्रता और उतार-चढ़ावों से सुरक्षित रखती है और कुकिंग का सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित देती है।

नक्षत्र वी2 खूबसूरत पर्पल कलर में भी उपलब्‍ध है, जिससे खूबसूरती बढ़ती है और यह आधुनिक रसोईघरों की शोभा बढ़ाता है। इसकी भव्‍य दिखावट न सिर्फ ध्‍यान खींचती है, बल्कि मॉड्यूलर किचन के कई डिजाइनों के साथ आसानी से मेल भी खाती है। यह स्‍टाइलिश कलर रसोईघर के माहौल में जीवंतता लेकर आता है और देखने में आकर्षक है। आधुनिक रसोईघर की तरह-तरह की व्‍यवस्‍थाओं को आसानी से पूर्णता देने की अपनी योग्‍यता के साथ, यह उत्‍पाद कार्यात्‍मकता और आपकी पसंद के डिजाइन, दोनों का सबूत है।
इस श्रृंखला की कीमत 4495 रूपये है और यह तीन जार्स के साथ आती है: इसमें एक वेट ग्राइंडिंग जार, जिसकी क्षमता 1500 एमएल है, एक ड्राय ग्राइंडिंग जार, जिसकी क्षमता 1100 एमएल है और एक चटनी जार, जिसकी क्षमता 450 एमएल है, शामिल है। इस प्रकार यह आपकी सभी जरूरतों के लिये सबसे बढ़िया प्रोडक्‍टहै। इस श्रृंखला पर टीटीके प्रेस्‍टीज मोटर पर 5 साल और उत्‍पाद पर 2 साल की बड़ी वारंटी दे रही है।

टीटीके प्रेस्‍टीज (www.ttkprestige.com) के विषय में
टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्‍सा है। पिछले छह दशकों में, टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के तौर पर उभरी है और देश की गृहिणियों की जरूरतों को पूरा कर रही है। प्रेस्‍टीज ब्राण्‍ड का हर उत्‍पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्‍वास के स्‍तंभों पर बना है और इस ब्राण्‍ड को लाखों घरों की पहली पसंद बनाता है। कंपनी ने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को भी खरीदा था और अगस्‍त 2017 में भारत में जज ब्राण्‍ड को लॉन्‍च किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here