टीटीके प्रेस्‍टीज ने लॉन्‍च किये दो नए उत्‍पाद

0
1783

 “स्टैक-ओ-मिक्‍स मिक्सर ग्राइंडर” और “मल्टी-कुकर”, इस नए साल अपने किचन की खूबसूरती को और बढ़ाइए

किचन अप्‍लायंसेज बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी, टीटीके प्रेस्‍टीज ने दो नए प्रोडक्‍ट्स स्टैक-ओ-मिक्स मिक्सर ग्रांइडर और मल्टी कुकर को लॉन्‍च किया है। इन दोनों नए उत्‍पादों के साथ, यह समय नए साल पर अपने किचन को टीटीके प्रेस्टीज के उपकरणों और कुकवेयर से सजाने और उसे नया रूप देने का है। इन दोनों प्रोडक्‍ट्स की मदद से आपको खाना बनाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी और खाना आसानी से बन जाएगा। स्टैक-ओ-मिक्स मिक्सर ग्रांइडर और मल्टी कुकर स्मार्ट तरीके से डिजाइन किए गए प्रॉडक्ट्स हैं। इसमें कई इंटेलिजेंट और मॉडर्न फीचर्स हैं, जिससे न केवल आपको खाना पकाने में मजा आएगा, बल्कि इन उपकरणों को किचन में रखना बेहद आसान है। उपभोक्ताओं की खुशी को और बढ़ाने के लिए, टीटीके प्रेस्टीज इन दोनों नए प्रॉडक्ट्स पर स्पेशल इंट्रोडक्‍टरी ऑफर्स की भी पेशकश कर रहा है।

स्‍टैक-ओ-मिक्‍स मिक्‍सर ग्राइंडर

स्टैक-ओ-मिक्स मिक्सर-ग्राइंडर लोगों की सुविधा के लिहाज से डिजाइन किया गया है और यह बेहद दक्ष होने के साथ ही नए-नए फीचर्स से लैस है। इसमें एक अनोखा जार स्टैकिंग फीचर भी है, जिससे इसे आसानी से स्टोर किया जा सकता है। यह किचन में बहुत कम जगह घेरता है। यह जार खूबसूरत कारीगरी से बनाए गए हैंडल्स से लैस है, जिससे जार पर व्यक्ति की पकड़ काफी मजबूत बनती है। इससे यह इस्तेमाल करने में बेहद आसान होते हैं। स्टैक-ओ-मिक्स मिक्‍सर ग्रांइडर में ताकतवर 750 वॉट की मोटर है, जिससे ज्यादा मुश्किल लोड को भी आसानी से हैंडल किया जाता है। यह पांच एडैप्‍टेबल मल्टी-पर्पज ब्लेड के साथ मिलता है, जिससे सूखी और गीली पिसाई होती है। जैसे इससे चटनी बनाई जा सकती है, काटने, छीलने और फेंटने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।

दाम : 5445 रुपये

स्पेशल ऑफर : टीटीके प्रेस्टीज के स्टैक-ओ-मिक्स मिक्सर ग्राइंडर पर 30 फीसदी डिस्काउंट का इंट्रोडक्‍टरी ऑफर उपलब्‍ध है।

मल्‍टी-कुकर

एक ही बर्तन में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाने की जरूरत को पूरा करने के लिए, इस बेहद बहुपयोगी मल्टी-कुकर के लॉन्च को बढ़ावा मिला। उपभोक्ता अपनी कल्पना का प्रयोग कर इस कुकर में तरह-तरह की डिशेज पका सकते हैं। इसमें उबली सब्जियां, चाय और कॉफी, चावल, सूप, करी, पास्ता, नूडल्स और कई अन्य चीजें आसानी से बनाई जा सकते हैं। यह स्मार्ट अप्लायंसेज कई तरह के इंटेलिजेंट फीचर्स से लैस हैं, जिसमें आसान इस्तेमाल और आसानी से साफ करने के लिए इसका मुंह काफी चौड़ा बनाया गया है। इसमें सुरक्षा के लिए कन्सील्ड एलिमेंट हैं, जिससे यह हीटिंग एलिमेंट को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है। इसमें तापमान को नियंत्रित करने का फीचर भी है, जिससे उपभोक्ता बनाई जा रही रेसिपी की जरूरत के अनुसार तापमान को बदल सकता है। इसके अलावा इसका स्टाइलिश ग्‍लास के ढक्कन से उपभोक्ता खाने को पकते हुए देख सकते हैं।

दाम : 2895 रुपये

स्पेशल ऑफर : टीटीके प्रेस्टीज का मल्टी-कुकर 20 फीसदी डिस्‍काउंट के इंट्रोडक्‍टरी ऑफर पर उपलब्‍ध है।

उपलब्धता : उपभोक्ता प्रेस्टीज की एक्सक्लूसिव लोकेशन, चुनिंदा डीलर आउटलेट्स और ब्रैंड के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर https://shop.ttkprestige.com/ से यह प्रॉडक्ट्स प्राप्त कर सकते हैं।

टीटीके प्रेस्‍टीज (https://shop.ttkprestige.com/ ) के विषय में

टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्‍सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के तौर पर उभरी है और देश की गृहिणियों की जरूरतों को पूरा कर रही है। प्रेस्‍टीज ब्राण्‍ड का हर उत्‍पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्‍वास के स्‍तंभों पर बना है और इस ब्राण्‍ड को लाखों घरों की पहली पसंद बनाता है। अप्रैल 2016 में, टीटीके प्रेस्‍टीज ने घर की सफाई के लिये अभिनव समाधानों की श्रृंखला ‘प्रेस्‍टीज क्‍लीन होम’ लॉन्‍च की थी, जब इसने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को खरीदा था और अगस्‍त 2017 में भारत में जज ब्राण्‍ड भी लॉन्‍च किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here