नई दिल्ली : टीटीके प्रेस्टीज, टिकाऊ, अभिनव एवं तरह-तरह के उपयोग वाले रसोईघर उपकरण बनाने वाला मशहूर ब्रैंड, ने अपने कुकवेयर कलेक्शन में नए प्रोडक्ट ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी की पेशकश की है। यह ट्राइ-प्लाय कुकर बेहद मजबूत और प्रभावी है और इसे अपनी अनूठी खूबियों के साथ खाना पकाने के अनुभवों में बदलाव लाने के लिये डिजाइन किया गया है।
रसोईघर को साफ और हाइजीनिक रखना हर घर के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। इस काम को आसान बनाने के लिये ऐसे कुकवेयर और उपकरण चुनना जरूरी है, जिनकी सफाई आसानी से हो सके। ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी आपकी कुकवेयर श्रृंखला का ऐसा ही एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जो रसोईघर को साफ रखने के लिये है। इस कुकवेयर में स्पिलेज कंट्रोल डिजाइन दी गई है जिससे खाना पकाना बेहद आसान और परेशानी रहित हो जाता है। इसके अलावा, इसकी अभिनव डीप लिड डिजाइन प्रभावी तरीके से छलकाव और छींटों को रोकती है, ताकि वे रसोईघर के काउंटरटॉप और स्टोवटॉप में न फैलें। साफ करने की जरूरत को कम करते हुए यह न सिर्फ समय और मेहनत की बचत करता है, बल्कि कुकिंग की जगह को स्वच्छ और व्यवस्थित भी रखता है।
ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी को मोटे गॉज एल्युमिनियम से बनाया गया है, जिससे ऊष्मा का उन्नत वितरण सुनिश्चित होता है और एक जैसी तथा पूरी कुकिंग की गारंटी मिलती है। मजबूत फूड-ग्रेड स्टेनलेस-स्टील की भीतरी सतह के साथ यह कुकवेयर टिकाऊपन के मामले में बेहतरीन है और पाककला के सभी प्रयासों के लिये निर्भर होने योग्य एक साथी बन जाता है। चाहे आराम देने वाला कोई क्लासिक व्यंजन हो या नई रेसिपी में हाथ आजमाना हो, ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी में हर बार परफेक्ट पकवान बनता है।
प्रेशर लेवल को बार-बार जांचने की जरूरत को दूर करते हुए, ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी एक प्रेशर इंडिकेटर के साथ आता है, जो स्पष्ट रूप से यूजर्स को दिखाता है कि इसे कब खोला जाना चाहिये।
सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, टीटीके प्रेस्टीज की ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी में अभिनव खूबियाँ हैं, जो कुकिंग के अनुभव को परेशानी से रहित बनाती हैं। अलग प्रेशर इंडिकेटर और नियंत्रित जीआरएस (गैस्केट रिलीज सिस्टम) के साथ यह उपकरण अतिरिक्त प्रेशर को धीरे-धीरे हटाना सुनिश्चित करता है, जिससे रसोईघर में अव्यवस्था की संभावना नहीं रहती है। अलग-अलग तरह के उपयोगों के लिये डिजाइन किया गया यह उपकरण गैस और इंडक्शन, दोनों कुकटॉप्स के साथ चल सकता है, ताकि यूजर्स अपनी पसंदीदा विधि के द्वारा आसानी से कुकिंग कर सकें। इसके अलावा, कूल टच वेट फीचर रख-रखाव में सुविधा को बढ़ाता है। प्रेस्टीज ने यह भी सुनिश्चित किया है कि होम कुक्स को लगातार प्रेशर लेवल की जांच करने की चिंता न हो। ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी में प्रेशर इंडिकेटर है, जो स्पष्टता से दिखाता है कि कुकर को किस समय खोलना सुरक्षित रहेगा।
ट्राइ-प्लाय स्वच्छ हांडी दो आकारों में उपलब्ध है, 3.0 लीटर के वैरिएंट की कीमत 3,460 रूपये और 5.0 लीटर वैरिएंट की कीमत 4,375 रूपये है। नई रेंज पूरे भारत में प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव लोकेशंस, चुनिंदा डीलर आउटलेट्स और ब्राण्ड के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर https://shop.ttkprestige.com/ पर उपलब्ध है।
टीटीके प्रेस्टीज (https://shop.ttkprestige.com/ ) के विषय में
टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के तौर पर उभरी है और देश की गृहिणियों की जरूरतों को पूरा कर रही है। प्रेस्टीज ब्राण्ड का हर उत्पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्वास के स्तंभों पर बना है और इस ब्राण्ड को लाखों घरों की पहली पसंद बनाता है। कंपनी ने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को भी खरीदा था और अगस्त 2017 में भारत में जज ब्राण्ड भी लॉन्च किया