टीटीके प्रेस्‍टीज ने उपभोक्‍ताओं की सुविधा बढ़ाने के लिये टेम्‍परेचर कंट्रोल के साथ भारत की पहली वाईफाई इलेक्ट्रिक केटल लॉन्‍च की

0
783

 

~यह केटल अनूठे वैरिएबल टेम्‍परेचर कंट्रोल फीचर के साथ आती है~

~शेड्यूलर और रिमोट ऑन/ऑफ फीचर्स को प्रेस्‍टीज स्‍मार्टशेफ ऐप से चलाया जा सकता है~

राष्‍ट्रीय, मई, 2023: टीटीके प्रेस्‍टीज ने टेम्‍परेचर कंट्रोल के साथ भारत की पहली वाईफाई इलेक्ट्रिक केटल ‘प्रेस्‍टीज स्‍मार्ट 1.7 केटल’ को लॉन्‍च किया है। भारत में गर्व से निर्माण करने वाले एक विरासत ब्राण्‍ड की ओर से यह नई पेशकश उपभोक्‍ताओं को रोजाना इस्‍तेमाल के मामले में उनकी उंगलियों के इशारे पर आसानी और सुविधा देने के लिये है। प्रेस्‍टीज उद्योग में पहले और अनोखे फीचर्स वाले घरेलू उपकरणों के लिये मानक को ऊँचा करते हुए भारत का पहला और एकमात्र ब्राण्‍ड बन चुका है, जिसने बाजार में आईओटी इनेबल्‍ड केटल की पेशकश की है, जिसे प्रेस्‍टीज स्‍मार्टशेफ ऐप के माध्‍यम से स्‍मार्टफोन द्वारा दूर से चलाया जा सकता है।

प्रेस्‍टीज स्‍मार्टशेफ ऐप की मदद से उपभोक्‍ता स्‍मार्ट केटल को अपने घर में कही से भी चला सकते हैं। चाहे वे बिस्‍तर पर हों, दरवाजे से अभी अंदर आए हों या दूसरे कमरे में हों, यह ऐप उन्‍हें अपने स्‍मार्टफोन से सुविधा के साथ केटल को चलाने की योग्‍यता देता है। आप अपनी हथेली की मदद से केटल को चालू या बंद कर सकते हैं, तापमान एडजस्‍ट कर सकते हैं और टाइमर्स सेट कर सकते हैं।

यह ऐप यूजर्स को उपभोक्‍ता की एक आम चुनौती का समाधान भी देता है: पानी का सबसे सटीक तापमान रखना। वैरिएबल टेम्‍परेचर कंट्रोल फीचर की मदद से अब उपभोक्‍ताओं को अपने पेय का तापमान ठीक करने के लिये उसमें ठंडा पानी नहीं मिलाना पड़ेगा। वे प्रेस्‍टीज स्‍मार्टशेफ ऐप का इस्‍तेमाल कर अपनी जरूरत के मुताबिक तापमान तय कर सकते हैं और हर बार अपनी इच्‍छा का तापमान पा सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्‍ता प्रेस्‍टीज स्‍मार्टशेफ ऐप के कीप वार्म फीचर से पानी को अपने वांछित तापमान पर भी रख सकते हैं।

अपने स्‍मार्टफोन्‍स के जरिये, उपभोक्‍ता सुविधाजनक तरीके से केटल की निगरानी कर सकते हैं। टीटीके प्रेस्‍टीज ने यूजर्स को इस ऐप के माध्‍यम से बिजली की खपत और बिजली के रोजाना इस्‍तेमाल की रियल-टाइम में निगरानी के लिये सक्षम बनाया है।

यूजर की सुविधा को बढ़ाने के लिये स्‍मार्ट केटल में एक डिस्टिंक्टिव शेड्यूलर फीचर है, जो यूजर के अनुभव को बेहतर बनाता है। यह अभिनव फीचर उपभोक्‍ताओं को अपनी निजी सहजता और पसंद के आधार पर केतली के काम तय करने की योग्‍यता देता है और बेजोड़ सुविधा प्रदान करता है, खासकर व्‍यस्‍त दिनों में। यह फीचर फ्लेक्सिबिलिटी की एक लेयर जोड़ता है, ताकि लोग आसानी से अपनी दिनचर्या के अनुसार चल सकें।

स्‍मार्ट केटल की उच्‍च-गुणवत्‍ता की, स्‍टेनलेस-स्‍टील बॉडी टिकाऊपन सुनिश्चित करती है, जबकि ऑटोमेटिक पावर कट-ऑफ और ड्राय हीट प्रोटेक्‍शन से सुरक्षा मिलती है। इसमें यूजर के अनुकूल फीचर्स हैं, जैसे कि एक एर्गोनॉमिक हैण्‍डल और 360-डिग्री घूमने वाला बेस, जिससे आसान रख-रखाव और वांछित कोण में व्‍यवस्थित करने की योग्‍यता सुनिश्चित होती है। इसके चौड़े मुँह वाले डिजाइन के कारण इसकी सफाई सुखद और सुविधाजनक होती है। प्रेस्‍टीज स्‍मार्ट केटल कार्यात्‍मकता और यूजर के अनुकूल फीचर्स का सबसे बढ़िया संयोजन है।

टीटीके प्रेस्‍टीज की उत्‍पाद श्रृंखला लंबे समय तक चलती है। इसे बड़ी देखभाल से बनाया जाता है और यह अपनी किफायत तथा टिकाऊपन के फीचर्स के लिये जानी जाती है। टीटीके प्रेस्‍टीज 67 वर्षों से उच्‍च-प्रदर्शन वाले कुकिंग उपकरण और कुकवेयर बना रही है, जो भारत के लगभग हर रसोईघर में मिल सकते हैं। कंपनी के अभिनव डिजाइन और मजबूत कार्यात्‍मकता के परिणामस्‍वरूप, टीटीके प्रेस्‍टीज स्‍मार्ट केटल घर, ऑफिस या यात्रा में इस्‍तेमाल के लिये एक बेहतरीन विकल्‍प है।

प्रेस्‍टीज स्‍मार्ट 1.7 केतली टेम्‍परेचर कंट्रोल के साथ भारत की पहली वाईफाई इलेक्ट्रिक केटल है, जिसकी कीमत 2695 रूपये है और जिसे प्रेस्‍टीज एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स, चुनिंदा डीलर आउटलेट्स और ब्राण्‍ड के विशेष ऑनलाइन स्‍टोर https://shop.ttkprestige.com/ से खरीदा जा सकता है।

टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्‍सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के तौर पर उभरी है और देश की गृहिणियों की जरूरतों को पूरा कर रही है। प्रेस्‍टीज ब्राण्‍ड का हर उत्‍पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्‍वास के स्‍तंभों पर बना है और इस ब्राण्‍ड को लाखों घरों की पहली पसंद बनाता है। अप्रैल 2016 में, टीटीके प्रेस्‍टीज ने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को खरीदा था और अगस्‍त 2017 में भारत में जज ब्राण्‍ड भी लॉन्‍च किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here