बिना मरीज दौड़ रही 102 एम्बुलेंस की सच्चाई सोशल मीडिया पर सामने आई

0
125

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। बलरामपुर के तुलसीपुर में तैनात 102 एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 0972 जिसके ईएमटी व पायलट महिला स्टाफ को लेकर अयोध्या स्थित सरयू घाट स्नान कराने लाई थी जबकि एम्बुलेंस की लोकेशन बलरामपुर दिखाई जा रही हैं। ऐसे में पिछले दिनों अयोध्या मण्डल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एडी कार्यालय ने सभी जनपदों के सीएमओ को पत्र भेजकर इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई थी। पर किसीभी जिले ने अबतक ऐसी कोई भी रिपोर्ट एडी कार्यालय में नही भेजी गयी। दूसरी ओर बुधवार को सोशल मीडिया पर चले इस एम्बुलेंस की हकीकत को देखते हुए मानो सभी जिले में इसी तरह का खेल किया जा रहा हैं यह साबित होता हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here