अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने दिल्ली हिंसा, सीएए और कश्मीर सहित अनेक मुद्दों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है।
अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए उनका कहना था कि दिल्ली हिंसा के बारे में उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई चर्चा नहीं की।
उन्होंने दावा किया कि हमने धार्मिक स्वतंत्रता पर वार्ता की। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले, वास्तव में उन्होंने इस पर कड़ी मेहनत की है।
डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना लेकिन मैंने इसकी चर्चा नहीं की,यह भारत पर निर्भर है।
उन्होंने तथाकथित इस्लामी कट्टपंथ से निपटने की ओर संकेत करते हुए दावा का कि मुझने नहीं लगता कि जितना मैंने किया उससे अधिक किसी ने किया है?
उन्होंने अमरीका-तालेबान शांति समझौते की ओर संकेत करते हुए कहा कि हम इसके काफ़ी करीब हैं। ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान पर चर्चा की, मेरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ भी अच्छे संबंध हैं, वह सीमा पार आतंकवाद को काबू करने के लिए काम कर रहे हैं।