ट्रूकॉलर ने लॉन्च किया एआई.पावर्ड ष्फ्रॉड प्रोटेक्शनष्य

0
841

यूज़र्स को स्कैमर्स से करेगा सुरक्षित

यह पावरफुल अपडेट इंटेलीजेन्ट वॉर्निंग के ज़रिए उपभोक्ता को एसएमएस के ज़रिए किए जाने वाले हर संभव स्कैम
और फ्रॉड से सुरक्षित रखता है

नई दिल्ली। ट्रूकॉलर पिछले एक दशक से धोखाधड़ी वाले फोन कॉल्स के बारे में यूज़र्स को सतर्क करता
रहा है। हम स्पैम एसएमएस पर लगाम लगाने के लिए कम्युनिटी से मिले फीडबैक का उपयोग करते हैं। अब
एसएमएस के ज़रिए धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम एआई.पावर्ड फ्राड प्रोटेक्शन लेकर आए हैं। जिसमें
यूज़र्स को धोखाधड़ी वाले मैसेज़ से सुरक्षित रखने के लिए यूज़र्स से मिले फीडबैक और हमारी प्रॉपराइटरी मशीन
लर्निंग इंटेलीजेन्स का उपयोग किया गया है।
यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो धोखाधड़ी को समझ नहीं पाते और यह मान बैठते हैं कि उन्हें
मिलने वाले मैसेज प्रमाणित बिज़नेस द्वारा भेजे गए हैं। वर्तमान में हमारा फ्रॉड प्रोटेक्शन सभी एंड्रोइड यूज़र्स के लिए
उपलब्ध हैए जो इंटेलीजेन्ट तरीके से धोखाधड़ी वाले मैसेजेज़ को पहचान लेता है। हमारा सिस्टम यूज़र की रिपोर्ट के
बिना धोखाधड़ी के नए तरीकों को भी स्वतः ही समझ जाता है।
नियमित स्पैम के विपरीतए फ्रॉड और स्कैम अक्सर दुर्भावनापूर्ण होते हैं। हमारे आस.पास हमेशा नए तरीके के फ्रॉड
;धोखेबाज़ी के नए तरीकेद्ध पाए जाते हैंए जिन्हें खासतौर पर किसी वैद्य या प्रमाणित बिज़नेस के नाम पर भेजा जाता
है। इससे आम लोग आसानी से इन्हें सच मान लेते हैं और एक सैकण्ड के भीतर अपनी मेहनत से कमाए पैसों से हाथ
धो बैठते हैं।

फ्रॉड प्रोटेक्शन कैसे काम करता हैः
स्कैम और फ्रॉड की बात करें तो आप अकेले नहीं हैं! हमारे अनुमान के मुताबिक पिछले तीन महीनों में ट्रूकॉलर का
इस्तेमाल करने वाले 100 मिलियन से अधिक लोगों को कम से कम एक फ्रॉड एसएमएस मिला है। ये एसएमएस कई
प्रकार के होते हैंए जिन्हें बिल पेमेंटए बैंकए जॉब ऑफरए केवायसीए लोनए चैरिटीए लॉटरी या अन्य नामों पर भेजा जाता
है।
फ्रॉड प्रोटेक्शन पूरी से निःशुल्क है और देश भर में ट्रूकॉलर के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। यूज़र को मिलने वाले
हर फ्रॉड एसएमएस परए ट्रूकॉलर स्पष्ट रूप से रैड नोटिफिकेशन देता है और यूज़र को सतर्क करता है कि उसे इस पर
कोई एक्शन नहीं लेना है। यह नोटिफिकेशन स्क्रीन पर तब तक बना रहता हैए जब तक इसे मैनुअली न हटा दिया
जाए। यहां इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि ट्रूकॉलर कोई मैसेजेज़ अपलोड नहीं करता। हमारे अडवान्स्ड एआई
फिल्टर के चलते सभी प्रोसेसिंग डिवाइस पर स्थानीय रूप से होती है।

अगर यूज़र इस चेतावनी से चूक जाता है और फ्रॉड एसएमएस को खोल लेता है तो ट्रूकॉलर स्वतः ही सभी लिंक्स को
डिसेबल कर देता है। इस एसएमएस थ्रेड को सिर्फ तभी एक्सेस किया जा सकता है अगर यूज़र संकेत दे कि मैसेज
भेजने वाला सुरक्षित है। इस तरह धोखाधड़ी से सुरक्षा की एक और लेयर बन जाती है।
फ्रॉड प्रोटेक्शन किस तरह दूसरों से अलग हैघ्

व ट्रूकॉलर पिछले कई सालों से धोखाधड़ी का विश्लेषण करता रहा है और इसका अनुमान लगाने के
लिए अडवान्स्ड आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स तकनीक का उपयोग करता है। हम इसे फ्रॉड इंटेलीजेन्स
कहते हैं।
व हमारी 338 मिलियन लोगों की कम्युनिटी हमें नए फ्रॉड को पहचानने में मदद करती हैए क्योंकि
हमें रोज़ाना हज़ारों यूज़र्स से एसएमएस फ्रॉड पर फीडबैक मिलता रहा है।
व अन्य एसएमएस ऐप्लीकेन्शन्स के विपरीत ट्रूकॉलर सरकार एवं कारोबारों के साथ साझेदारी में
सुरक्षित एवं प्रभावी कम्युनिकेशन को सुनिश्चित करता है। एसएमएस भेजने वाले वैद्य सेंडर्स को
ट्रूकॉलर द्वारा वैरीफाईड बैज औेर ग्रीन कलर से वैरीफाय किया जाता है।
व कारोबार और विभिन्न सरकारी एजेन्सियां नियमित स्कैम की रिपोर्ट भेजकर हम पर भरोसा करती
हैंए इस तरह हम फ्रॉड की पहचान में और अधिक सुधार ला सकते हैं।

अगर आप ट्रूकॉलर का उपयोग अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप के रूप में करते हैं तो आप वैद्य बिज़नेस को आसानी से
पहचान सकते हैं और हर तरह के नए फ्रॉड से सुरक्षित रहते हैं।
आप भी ऐप पर फ्रॉड मैसेज को रिपोर्ट कर इस कम्युनिटी का हिस्सा बन सकते हैं और ट्रूकॉलर की मदद कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप अपने दोस्तों और परिवार को यह जानकारी दें तो उन्हें भी सतर्क किया जा सकता है और
फ्रॉड के नए तरीकों से सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here