Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhट्रक-रोडवेज बस में टक्कर, चालक की मौत, 15 जख्मी

ट्रक-रोडवेज बस में टक्कर, चालक की मौत, 15 जख्मी

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र जिवली गांव के पास बुधवार की सुबह प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस व गिट्टी लदे ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक तथा बस परिचालक समेत 15 यात्री घायल हो गए। सभी को ईलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बस चालक की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
बताते हैं कि प्रयागराज जिले के सिविल लाइन डिपो की रोडवेज बस गोरखपुर से सवारी लेकर प्रयागराज वापस जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव के समीप सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक व बस परिचालक समेत 15 लोग घायल हो गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जौनपुर जिला अस्पताल भेजा गया। ईलाज के दौरान बस चालक धर्मेंद्र दुबे (40) पुत्र अशर्फीलाल गांव दुगावले थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद अन्य घायल यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये। जिसके कारण उनका नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सके। वहीं इस दुर्घटना में घायल बस के परिचालक रंजीत पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम तेंदुआ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा हादसे की सूचना मृत बस चालक के परिजनों को दी गई है, उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular