अवधनामा संवाददाता
रामसनेहीघाट बाराबंकी। मुंडन संस्कार निपटाकर बुधवार भोर लौट रहे लोगों के ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली हाईवे के किनारे सडक पर ही पलट गई। हादसे में एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना में घायल 34 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटका गांव निवासी मालती देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश की पुत्री का विवाह लंबौआ गांव में रामकरण के साथ हुआ है। इनकी पुत्री के घर में बच्चे का मुंडन संस्कार व भाई की वरीक्षा कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए कटका गांव के करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर लंबौआ गांव पहुंचे थे। रात भर वही रूके और कार्यक्रम में शामिल हुए। बुधवार की भोर करीब 3:30 बजे यह सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर कटका गांव के लिए वापस रवाना हुए। यह लोग अयोध्या लखनऊ हाईवे पर कोटवा सड़क के पास पहुंचे ही थे कि भोर करीब 4 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित ट्राली हाईवे के किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही ट्रक खड़ी करके फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली सीधा कराकर घायलों को बाहर निकलावा। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भी कोतवाल विनोद बाबू मिस्र के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल कई एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में मुख्यालय भेज दिया गया । हादसे में मालती पत्नी कमलेश, शांति देवी पत्नी ननकू तथा मनोज की 5 वर्षीय पुत्री सूवी की मौत हो गई। दुर्घटना में 34 लोगों के घायल होने से घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी मची रही। इस हादसे में सुमित, नंद कुमार, भूरा, रामचंद्र, शांति देवी, पुष्पा देवी, मिश्रीलाल, सावित्री, जतिन, नन्हा, शिवराज, सतगुरु, शिव देवी, राजरानी, अंजलि, लालता, कल्लू , अमन, राम सिंह, बदलू, क्रांति, ननकू, दुर्गेश, नेहा, मैकी सहित 34 लोग घायल हुए हैं।