आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा

0
149

 

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बांदा।बबेरू तहसील क्षेत्र के कमासिन कस्बे पर देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर है आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई है जिसमें हजारों की संख्या में हाथ में तिरंगा लेकर पूरे कस्बे पर भ्रमण किया और हर घर में तिरंगा झंडा लगाए जाने के लोगों से अपील किया है
कमासिन कस्बे पर भारत देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी के दृष्टिगत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार कमासिन कस्बे पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा एवं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह की अगुवाई में ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग के साथ तिरंगा यात्रा की शुरुआत कस्बे के रामलीला मैदान से की गई है वही कस्बे के प्रमुख मार्गों पर पैदल चलकर जन जागरण हर घर तिरंगा लगाने की शुरुआत की गए गई , आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर्व कॉल लॉग इन लेकर को लेकर बैंड बाजे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं विनोबा इंटर कॉलेज व जय देव इंटर कॉलेज कमासिन के छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई। जिसमें भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा यात्रा में कमासिन मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी शिव विलास शर्मा, अनुकूल मिश्रा, उमानंद सिंह, श्री राम द्विवेदी सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं देशभक्त के नौजवान कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में सहयोग प्रदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here