स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने लक्ष्मीबाई तिराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
निर्धारित रूट प्लान के अनुसार रैली लक्ष्मीबाई तिराहा से शुरू होकर यमुना घाट, कालपी चौराहा, रमेड़ी तिराहा, महिला थाना, पशु चिकित्सालय, बस स्टैंड, कोतवाली, हाथी दरवाजा, राजकीय इंटर कॉलेज, आकिल तिराहा, पंजाब नेशनल बैंक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से स्वतंत्रता दिवस के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
रैली में सीडीओ अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।