निगोही हमाजापुर चौराहे पर एक दशक बाद पुनः स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा को किया नमन….

0
220

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर।  राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक अशित पाठक के नेतृत्व में आज़ निगोही में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन् अर्पित कर उन्हें नमन किया बलिदानी प.रामप्रसाद बिस्मिल् को उनकी जयंती पर नमन करते हुए अशित पाठक ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े ही सौभाग्य का दिन है, जो आज़ हमारे क्रांतिकारी साथियों द्वारा खासतौर से भाई मनोज तिवारी के अथक प्रयासों से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा निगोही हमजापुर चौराहे पर स्थापित हुई है। ओर अब यह चौराहा शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जायेगा।
उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगानें के लिए आंदोलन किया था तब पुवायाँ विधान सभा की 2013 मे पुवायां विधानसभा से विधायक शकुंतला देवी ने शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया ओर उन्होनें हम सभी के साथ मिलकर इसी चौक पर प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया लेकिन उसके बाबजूद भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को उखाड़ कर हमारे साथियों पर पुलिस ओर प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किया गया यह सपा सरकार की कुंठित मानसिकता कहें या फिर सपा के लोगों द्वारा रची गई एक साज़िश कहें जो जिसमें हमारे सभी बेकसूर साथियों पर लाठियां बरसाई गई और उन्हें फर्जी मुकदमों में जेल भेजा गया जिसमें आज़ भी लोगों पर मुकदमों के केस चल रहे हैं।यह तो तिलहर विधायक एवं भाजपा सरकार का बहुत बड़ा योगदान है, कि उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लगबाकार हम सभी के द्वारा किये गये संघर्ष को सम्मान दिया जिसके लिए हम सभी जनपद के मंत्रियों एवं विधायक सलोना कुशवाह एवं भाजपा सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।
इस अवसर पर मनोज तिवारी अव्यक्त शुक्ला,आशू दीक्षित,उदित शर्मा अवनीश द्विवेदी, रमेन्द्र सिंह,राजा भैया, दिलबाग् सिंह,रामप्रकाश सिंह,ज्ञान प्रकाश सिंह, आदि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here