अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ (Azamgadh) । 14 अप्रैल 1944 को बाम्बें में डाक यार्ड में विस्फोटक पदार्थो तथा रसायनों से भरें मालवाहक जहाज में विस्फोटक होने के कारण वृहद अग्नि दुर्घना घटित हुई थी। उक्त अग्निकांण्ड पर अग्निशमन कार्य करते हुए अग्निशमन के 66 अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये अपने प्राणे की आहूत दे दी। तत्समय से 14 अप्रैल को उनकी सहादत पर प्रत्येक वर्ष अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यपरायणता के दौरान अपने प्राणों की आहूत करने वाले कर्मियों के यादगार में अग्निशमन स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है, के अनुक्रम में अग्निशमन केन्द्र आजमगढ़ में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह एवं सत्येन्द्र पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहिदो को श्रद्धांजली सुमन अर्पित किये गये। दिनांक -15 अप्रैल 2021 से दिनांक -20 अप्रैल 2021 तक अग्निसुरक्षा सप्ताह के रुप में मनाया जाता है, जिसमें अग्निशमन के वाहनों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर, बैनर तथा ध्वनि विस्तारक यन्त्रों से सुसज्जित वाहनों की अग्निशमन केन्द्र , ब्रम्हस्थान , आजमगढ़ से रैली निकाली जायेगी , जो विभिन्न मार्गों से होते हुये स्कूलों ध्कालेजोंध्संस्थानों तथा ग्रामिण क्षेत्रों में भी अग्नि से रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
Also read