वरिष्ठ कांग्रेसी स्व गयादीन यादव को दी गई श्रद्धांजलि

0
202

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत निगरी के ग्राम इलमासगंज में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व गयादीन यादव की तृतीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मो मोहसिन ने कहा कि स्व गयादीन यादव ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी में गुजारा हमेशा जरुरत मंद लोगों की मदद करने में कभी भी पीछे नही हटते थे। उन्होने हमेशा लोगो के दिलो पर राज किया है तभी आज उन्हे श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उनकी समाधि पर भारी संख्या में लोग आ रहे है। यह इसका प्रमाण है कि जनता के बीच वह काफी लोक प्रिय थे। आज हम सभी कांग्रेस परिवार के साथ ऐसे महान नेता की समाधि स्थल पर श्रृद्धा सुमन अर्पित अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राम हरख रावत ने व आयोजन रोहित यादव न्याय पंचायत प्रभारी कांग्रेस कमेटी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से राम हरख रावत जिला महासचिव, अजीत वर्मा जिलाउपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी विवेक वर्मा, विनय यादव, ओम प्रकाश, सुशीला देवी, उर्मिला यादव , राम विलास रावत, लवकुश मौर्या, मनोज वर्मा, विनोद यादव, रामदास, मनोज यादव, रामचन्द्र यादव, अंगद कुमार, आदित्य सिंह, शिव सिंह, शिवम सिंह, सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here