Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तानपुर में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय “बजरंगी”के आशीर्वाद और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंग्रेज सिंह “राणा”के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों द्वारा पयागीपुर स्थित महाविद्यालय के मुख्य परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में औषधीय और फलदार वृक्ष जैसे नीम, पीपल,बरगद,पाकड़,अर्जुन,आम, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और वर्तमान समय में पर्यावरण के प्रति लोगों की निरंकुशता को देखते हुए सभी को कम से कम 5 पौधे लगाने की सलाह दी।राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि ने सभी को अपने जन्मदिन और विशेष दिन के अवसर पर कम से कम 1 पौधा लगाने की सलाह दी।डॉ.भोलानाथ द्वारा सभी का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो.मो.शाहिद तथा प्रो.गीता त्रिपाठी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.देवेंद्र नाथ मिश्र,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, अरुण मिश्र और स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं में खुशी,अंकिता, सुहानी,अंशिका,सानिया,गजाला, करण,दीपराज,शौर्य आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular