Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiपौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में देवा के दुर्गाधाम मंदिर परिसर में बरगद का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंदिर परिसर में ताइक्वांडो प्रशिक्षक जय शंकर गुप्ता व ओम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा स्थानीय बच्चों को निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण दिए जाने के प्रशंसनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय जागरण मंच द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। मनोज श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षों का संरक्षण आज की प्रमुख आवश्यकता है, वृक्षों की अत्यधिक कटान के कारण आज पर्यावरण अंसतुलित होता जा रहा है और पृथ्वी का जलस्तर गिरता जा रहा है और वृक्षों के अभाव में सूखे की स्थिति बनती जा रही है, घने वन वर्षा को आकर्षित करते हैं इसलिए हम सभी को मिलकर लगातार वृक्षारोपण करते रहना चाहिए।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिवेस गुप्ता, अंजली, श्रद्धा,विशाखा, दिव्यांशी,रुची,मानसी ,शिवपाल,आदि, अनन्त,आलोक श्रीवास्तव,व सहयोगी बृजेश रावत, आकाश शुक्ला को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण का संकल्प कराया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular