Friday, March 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeचक्रवाती तूफान के दृष्टिगत रेलगाड़ियां रहेगी निरस्त

चक्रवाती तूफान के दृष्टिगत रेलगाड़ियां रहेगी निरस्त

Trains will remain canceled in view of cyclonic storm

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज।(Prayagraj)  रेल प्रशासन द्वारा चक्रवाती तूफान के अलर्ट के दृष्टिगत निम्न रेलगाड़ियों के निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा.शिवम शर्मा के अनुसार गाड़ी सं. 02801 पुरी-नई दिल्ली पुरी से 24, 25, 26 मई, गाड़ी सं. 02802 नई दिल्ली-पुरी नई दिल्ली से 23, 24, 25 मई, गाड़ी सं. 02814 आनन्द विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई, गाड़ी सं. 02816 आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी आनन्द विहार टर्मिनस से 24 और 26 मई, गाड़ी सं. 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली भुवनेश्वर से 25 मई, गाड़ी सं. 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर नई दिल्ली से 24 मई, गाड़ी सं. 02875 पुरी-आनन्द विहार टर्मिनस पुरी से 25 मई, गाड़ी सं. 08477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश पुरी से 25, 26 और 27 मई, गाड़ी सं. 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी योगनगरी ऋषिकेश से 24, 25 मई और 26 मई, गाड़ी सं. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली भुवनेश्वर से 26 मई, गाड़ी सं. 02815 पुरी-आनन्द विहार टर्मिनस पुरी से 26 और 27 मई, गाड़ी सं. 02819 भुवनेश्वर-आनन्द विहार टर्मिनस भुवनेश्वर से 26मई, गाड़ी सं.02820 आनन्द विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर आनंद विहार टर्मिनस से 25 मई, गाड़ी सं. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर नई दिल्ली से 26 मई, गाड़ी सं. 02876 आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी आनन्द विहार टर्मिनस से 25 मई को निरस्त रहेगी।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular