चिकित्सा अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
8115

Training Program for Medical Officers

अवधनामा संवाददाता

अलीगढ़ (Aligarh)  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम आरबीएसके द्वारा अलीगढ़ जिले के चिकित्सा अधिकारियों को सीवियर अनीमिया कुपोषण एसएएम में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर एंड सेंटर आफ एक्सीलेंस और जेएन मेडिकल कालिज के पोषण पुनर्वास केंद्र के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेएन मेडिकल कालिज के प्राचार्य एवं सीएमएस प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जेएन मेडिकल कालिज में पोषण पुनर्वास केंद्र के कार्यों पर बोलते हुए पीडियाट्रिक्स विभाग के प्रोफेसर सैयद मनजिर अली समन्वयक, एनआरसी ने सुविधा और सामुदायिक स्तरों पर एसएएम वाले बच्चों के निदान और प्रबंधन के बारे में प्रतिभागियों को बताया। एएमयू बाल रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कामरान अफजल एवं डीईआईसी-सीओई ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसएएम चार्ट के एंथ्रोपोमेट्री, फीडिंग तकनीक और प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया। डा० उजमा फिरदौस नोडल अधिकारी, डीईआईसी-सीओई ने बताया कि यह प्रशिक्षण एसएएम के कुप्रबंधन के कारण होने वाली मृत्यु दर और रुग्णता को कम करने पर केंद्रित रहा।

डा० अंजलि रानी ने पोषण पुनर्वास केंद्र, जेएनएमसी में एसएएम रोगियों के प्रबंधन पर बात की और फीडिंग प्रदर्शन का संचालन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी और डा० एस पी सिंह (एसीएमओ, अलीगढ़ जिले) ने भाग लिया। प्रोफेसर सैयद मनजिर अली ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here