पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण जारी

0
117

Training of polling personnel continues in view of panchayat elections

 

अवधनामा संवाददाता

फर्जी कोरोना बताकर प्रशिक्षण से गायब रहने वालों की होगी एफआईआर

 ललितपुर। (Lalitpur)  प्र.जिलाधिकारी/सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विश्वेश्वरैया सामुदायिक केन्द्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सम्बन्ध मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सत्र सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक प्रथम पाली, अपरान्ह 12.00 बजे से 2.30 बजे तक द्वितीय पाली एवं अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक तृतीय पाली में आयोजित किया गया। प्रत्येक पाली में विभिन्न विभागों के 300 मतदान कामिकों को प्रतिभाग किया जाना था।

प्रथम पाली में मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ डा.अवधेश, आईटीआई अनुदेशक दीपक वर्मा एवं आईटीआई फोरमेन टीकाराम द्वारा उपस्थित मतदान कार्मिकों को मतदान से सम्बन्धित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में कुल 09 मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 11 मतदान कार्मिक बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 06 मतदान कारण सहित अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में कुल 17 मतदान कर्मी बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में कुल 05 मतदान कर्मी कारण सहित अनुपस्थित रहे। उपरोक्त तीनों पालियों में कुल 54 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व नियमानुसार नियमानुसार वैद्यानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए, इसके अतिरिक्त जो कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव अथवा अन्य चिकित्सकीय कारण के अनुपस्थित रहे हैं, उनका मेडिकल बोर्ड से चिकित्सा सम्बंधी परीक्षण कराया जाएगा, यदि परीक्षणोपरान्त रिपोर्ट गलत पाई जाती है तो सम्बंधित के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी कार्मिक आज प्रशिक्षण में अनुपस्थित हुये हैं वे आगामी तिथियों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु राज्य निर्वाचन आयोग को संस्तुति कर दी जाएगी। प्रत्येक पाली में 10-10 टेबिलों पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश/जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मतदान पार्टी द्वारा मतदान हेतु गन्तत्य स्थान पर रवाना होने से पहले सम्पूर्ण निर्वाचन सामग्री को प्राप्त कर भली-भॉति मिलान कर,मतपेटियों की खोलने एवं बन्द करने की जॉच कर,मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व की समस्त औपचारिकताओ को पूण्र करना तथ निर्धारित समय से मतदान प्रारम्भ कराये जाने एव मतदान समाप्त होने के उपरान्त मतपेटियों को नियमानुसार सील कर स्ट्रांग रूम जमा करने तक की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अनिल कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, राजेश श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक विकास भवन सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here