अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद सोनभद्र के भाजपा जिला कार्यालय पर प्रशिक्षण वर्ग व जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई बैठक 2 सत्रो मे चली बैठक मे प्रथम सत्र मे मुख्यअतिथि व मुख्यवक्ता के रुप मे भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। बैठक के द्वितीय सत्र मे मुख्यअतिथि नागेश्वर देव पाण्डेय जी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय व संचालन जिला महामंत्री द्वय रजनीश रघुवंशी व विनय श्रीवास्तव ने किया।
बैठक के प्रथम सत्र मे मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि युवा मोर्चा भविष्य की भारतीय जनता पार्टी है, अगर युवा मोर्चा सक्रिय न रही तो हम दुसरे पायदान पर जा सकते है यही युवा भविष्य मे कोई विधायक सांसद मंत्री बनेगा युवाओं को लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए और आगे कहा कि लोकतंत्र के प्राण संविधान को आज ही के दिन 1949 में अंगीकार किया गया था। जिसके महत्व को युवा मोर्चा के नौजवानो के बीच रखा और मोदी जी के मन की बात के 107 वें संस्करण की भी प्रशिक्षण मे चर्चा हुयी।
बैठक के द्वितीय सत्र मे मुख्यअतिथि पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर देव पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्राण यदि कोई है तो युवा मोर्चा है राष्ट्रीय नेतृत्व पर ध्यान दिया जाय तो कुछ लोगो को छोड़ दिया जाय तो सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहे है। कार्यकर्ता का ध्यान आते ही उनकी दिनचर्या पर ध्यान आता है। और कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ता का धन्यवाद ज्ञापित व आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 मे पुनः नरेन्द्र मोदी जी को प्रचण्ड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारियों अपने मण्डल के अध्यक्ष को मण्डल सशक्तिकरण वोटर चेतना महाअभियान कैंप के माध्यम से नये मतदाताओं को जोड़ने का आवाह्न किया लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शक्ति केन्द्र स्तर पर दस नमो योद्धा बनाने का निर्णय लिया।
प्रशिक्षण वर्ग मे मुख्यरुप से जिला मिडिया प्रभारी दिशान्त द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष धिरेन्द्र पटेल, कृष्णा पटेल, संदीप सिंह, मोनू दूबे, उत्कर्ष पाण्डेय, विनित तिवारी, अतुल पाण्डेय, रोशन सिंह, विशाल सिंह, कृष्ण कुमार चौरसिया, रामबली सिंह, नितेश चौबे, रमाशंकर मौर्या सहित सभी मण्डल अध्यक्षगण उपस्थित रहे।