अवधनामा संवाददाता
सभी विभागाध्यक्ष अपने सभी अधिकारियों व कार्मिकों का डाटा त्रुटिरहित फीड कराए : डीएम
कुशीनगर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मंगलवार को मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम (ईपीडीएस एप्लीकेशन) पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीड कराये जाने हेतु प्रशिक्षण जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा की प्रशिक्षण के उपरांत सभी विभागाध्यक्ष अपने सभी अधिकारियों व कार्मिकों का डाटा त्रुटिरहित फीड कराए, फीड कराने के उपरांत प्रमाण पत्र भी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराए। सभी विभागाध्यक्ष 20 जनवरी 2024 तक अपने कार्मिकों का डाटा एप्लीकेशन पर कार्यावधि, ग्रेड पे, इंडेक्स , पे लेवल, और अन्य आवश्यक सूचनाएं सही सही अवश्य फीड कर लें। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी नोडल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन ने कहा की सभी विभागाध्यक्ष ऑपरेटर द्वारा भरे गए डाटा को रैंडम्ली सत्यापन स्वयं कर यह सुनिश्चित कर लें की डाटा सही भरे गए है। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, डीडीओ कल्पना मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, कोषाधिकारी परशुराम ओझा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, बीएसए राम जियावन मौर्य सहायक नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक, उप जिला मजिस्ट्रेट मो० जफर, डीएसओ दिलीप कुमार, समस्त बीडीओ तथा अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।