टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे प्रशिक्षक

0
333

अवधनामा संवाददाता

ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे मास्टर प्रशिक्षक

महराजगंज। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कराने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है। ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण के स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग से मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षित किए जा रहें हैं। प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षक सम्बन्धित ब्लाॅक में प्रशिक्षण देंगे। साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए टिप्स देंगे।
उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने टीबी क्लीनिक सभागार में आयोजित मास्टर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने लिए शासन और स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों तथा क्षय रोगियों की सहमति से उनके परिवार के एक सदस्य ( देखभाल करने वाले) को प्रशिक्षित किया जाना है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.वीरेंद्र आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग से मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। छह ब्लाॅक के लिए सोमवार को प्रशिक्षित किया गया है। छह ब्लाॅक के लिए मंगलवार को मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षकों ने पहले ही राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, बीसीपीएम और एडीओ पंचायत इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद अपने अपने ब्लाॅक स्तर पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव , सीएचओ और सम्बन्धित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।
मास्टर प्रशिक्षक डाॅ.नीतू और हरिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण में टीबी ग्रसित रोगियों को स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने की व्यवस्था करने , बलगम परिवहन व उपचार ले रहे मरीजों का फाॅलोअप, प्रचार-प्रसार व जागरूकता गतिविधियां, पोषण सम्बंधी सहायता और मनरेगा जैसी योजना से टीबी पीड़ित लोगों को जोड़ना शामिल है। बतौर मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों में केशव शुक्ला, अर्जुन सिंह, गणेश सिंह, सुरेन्द्र तथा प्रदीप मणि त्रिपाठी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here