उरई(जालौन)। जालौन को औरैया से जोड़ने वाले यमुना नदी पुल पर 15 जुलाई से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। पुल मरम्मत को लेकर जालौन और औरैया जिले के डीएम और एसपी की मौजूदगी में देवकली मंदिर के पास स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक से पहले अधिकारियों की टीम ने यमुना नदी पुल का निरीक्षण भी किया।
बैठक में औरैया के डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजीत आर. शंकर, जालौन के डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार शामिल रहे। अधिकारियों ने निर्णय लिया कि पुल के सातवें और आठवें नंबर ज्वाइंटरों में आई तकनीकी खामियों की मरम्मत के लिए 15 जुलाई से काम शुरू किया जाएगा, जिसे 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है।
मरम्मत कार्य एमएस बिल्डर्स संस्था द्वारा किया जाएगा, जिसके इंजीनियर पिछले एक माह से स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अमर सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य की समयसीमा एक माह तय की गई है और निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता के साथ तय समय में काम पूरा हो।पुल पर मरम्मत कार्य के दौरान सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का संचालन बंद रहेगा, जिससे खासतौर पर जालौन और औरैया के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
जालौन से औरैया या झांसी की तरफ जाने वालों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते लंबा चक्कर लगाकर जाना होगा। इससे सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों और व्यापारियों को होगी। कुठौंद क्षेत्र से औरैया की शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने जाने वाले छात्रों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे। इसी तरह व्यापारियों को भी अपने कार्यों के लिए अधिक दूरी तय करनी होगी, जिससे उनके व्यापार पर असर पड़ सकता है।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। मरम्मत कार्य के दौरान पुल के दोनों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और किसी को भी पुल पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।