गोण्डा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोण्डा के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत आज दिनांक 23.01.2026 को क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी यातायात श्री जगदंबा गुप्ता द्वारा गुरु नानक चौराहे पर विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित गति, लेन अनुशासन एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को अधिकारियों द्वारा फूल देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे आमजन में सकारात्मक संदेश जाए और लोग स्वेच्छा से यातायात नियमों का अनुपालन करें। इस दौरान बताया गया कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, तथा नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सकती है। जनपद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।





