अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

0
65

 

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज- अयोध्या। स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा व  नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वह लोगों ने ईओ के सामने अपनी समस्या उठाई।
ईओ तथा कोतवाल प्रभारी के माध्यम से एसडीएम को दिए ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान सोनी एवं व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेहड़ी, पटरी, गुमटी वाले गरीब व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। प्रशासन अपनी मनमर्जी से अतिक्रमण की सीमा का निर्धारण किया है। इससे व्यापारियों में आक्रोश है।युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान सोनी के नेतृत्व मे सैकड़ों व्यापारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के कार्यालय में पहुंचकर ईओ आलोक कुमार से मुलाकात किया। व्यापारियों ने रेहड़ी , पटरी, गुमटी वाले व्यापारियों की समस्या को उठाया। ईओ से कहा कि चौक के चारों रोड के दोनों पटरियों पर दुकान रखने की सीमा का एक पैमाना निश्चित करें। जिससे दुकानदार उस पैमाने का अनुपालन करते हुए अपनी दुकान को सुरक्षित कर अपनी रोजी – रोटी चला सकें। अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाओ अभियान सहित नगर को स्वच्छ तथा सुन्दर बनाने में सहयोग करने की अपील की। कहा कि चिन्हांकन करने के बाद ही पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत होगी। इस मौके पर अवधेश सोनी करुणानिधान सोनी  हेमंत कसौधन दीपक गुप्ता सभासद सर्वेश कुमार मोनू ध्रुव भोजवाल श्यामलाल अशोक चौरसिया सुदीप मोदनवाल कल्लू कुरेशी अवधेश सेठ अन्य रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here