अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। रेल यात्रियों की विभिन्न समस्याआंे को लेकर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुडे व्यापारी आज स्टेशन अधीक्षक से मिले और उन्हें समस्याआंे से संबंधित ज्ञापन सौंप निस्तारण किए जाने की मांग की।
आज व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि आज रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक से भेंट करते हुए उन्हें संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि देश में जब कोरोना महामारी आयी, तो रेलवे विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन, पत्रकारों, दिव्यांगों व गंभीर बीमारियों से पीडि़त आदि लोगों को रेलवे से जोछूट टिकट में मिलती थी, वह बन्द कर दी गयी है। अब क्योंकि महामारी खत्म होचुकी है। हर चीज सामान्य हो चुकी है। इसलिए यह छूट दोबारा चालू की जानीचाहिए।सहारनपुर स्टेशन से जो टेªने जाती हैं, वह अधिकांश एक्सप्रेस टेªनेहोती हैं। इनमें जनरल यात्री सफर नहीं कर पाता या तो जनरल टेªनों कासंचालन हो या एक्सप्रेस टेªनों में जनरल डिब्बों की संख्या बढायी जाए। सहारनपुर स्टेशन पर टेªनों का आवागमन अधिक रहता है। लेकिन पिछले कुछवर्षों से प्लेटफार्म की संख्या नहीं बढ़ायी गयी। सहारनपुर स्टेशन परप्लेटफार्म की संख्या बढ़ायी जानी अत्यंत आवश्यक है।खलासी लाईन की तरफ जो प्लेटफार्म का गेट खुला हुआ है, वहां पर लिफ्टतो लग गयी है परन्तु यात्रियों की सुविधाओं के लिए एलीवेटर वाली सीढि़यांतुरन्त चालू की जाये जिससे यात्रियो को उक्त सुविधा मिल सके। लकड़ी के पुल की तरफ से प्लेटफार्म नं0 5 व 4 पर जाने के लिए बड़ा गेटखोला जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा जब भी स्टेशन का निरीक्षण किया जाये तोस्थानीय व्यापारिक संगठनों को भी सूचना दी जाए जिससे वह उच्चाधिकारियोंके सम्मुख अपनी समस्याएं रख सकें।रेलवे विभाग का लक्ष्य अब पैसा एकत्रित करना रह गया है वह यात्रियोंको इतना अधिक जुर्माना लगाते हैं, जिससे कि अपने डिवीजन में अधिक सेअधिकधन एकत्रित कर पुरस्कार प्राप्त कर सकें। जब यात्री के पास जनरल टेªन काविकल्प नहीं होगा, ना ही एक्सप्रेस टेªनों में जनरल डब्बे होंगे, तोयात्री मजबूरी वश एक्सप्रेस टेªन में सफर करेगा और उनके विभाग द्वाराहजारों रूपये जुर्माना वसूल कर अपना लक्ष्य पूरा किया जाता है। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को दिये सुझावों पर शीघ्र ध्यान देकर समस्याआंे का हल प्रमुखता से कराये जाने की मांग की।