अवधानामा संवाददाता
दुकानों के बढ़े किराए को लेकर व्यापारियों ने नारेबाजी कर सांसद को सौंपा ज्ञापन।
मौदहा हमीरपुर। लोकसभा आम चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं जिसके चलते कस्बे के एक गेस्ट हाउस में सांसद के मिलन कार्यक्रम में मौदहा के व्यापारियों ने नगरपालिका द्वारा दूकानों के किराए को बढाने के मामले को बीजेपी विरोधी और बहुजन समाज की मानसिकता बताकर नारेबाज़ी करते हुए सांसद को ज्ञापन सौंपा।
कस्बे के एक गेस्ट हाउस में सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल के मिलन समारोह में पहुंचे व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें नगरपालिका द्वारा नगरपालिका की दूकानों जो व्यापारियों ने अनुबंध पर ली हैं उनके किराए को बढाने के मामले को नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को बहुजन समाज की मानसिकता का बताते हुए सरकार विरोधी बताया साथ ही लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं करने का दबाव बनाने के लिए ऐसा करने की बात कही है।इस दौरान कुलदीप गुप्ता, मोमिन,प्रतीक,दीपराज अवस्थी, विनय कुमार, छोटे लाल, प्रतीक सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।