पर्यटन स्थलों व कला संस्कृति देख अभिभूत हुये पर्यटक

0
164

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग झांसी इंटेक ललितपुर चैप्टर एवं बुंदेलखंड इतिहास, संस्कृति शोध समिति द्वारा आयोजित विश्व विरासत सप्ताह 19 से 25 नवंबर का शुभारंभ वीरांगना लक्ष्मीबाई के ग्रीष्म कालीन अवकाश महल बरुआसागर में विदेशी पर्यटकों विरासत प्रेमियों एव अपार जन समूह की उपस्थिति में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी मनोज कुमार यादव एव इंटेक ललितपुर चैप्टर के संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विदेशी पर्यटकों की आंखे महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता के इतिहास को जानकर नम हो गई वही बुंदेलखंड की विरासतों पर्यटन स्थलो तथा कला संस्कृति से वे अभिभूत हो उठे। इंटेक संयोजक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन धरोहरों, महान संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, एव रमणीक पर्यटन स्थलों से समृद्ध है इन्ही के बलबूते आज सारे विश्व के सैलानी हमारे देश में आने को आतुर रहते हैं हमे अपनी प्राचीन धरोहर एव संस्कृति को सहेजने सवारने तथा संरक्षित करने को आगे आना होगा तभी आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सकेगी और गर्व महसूस करेगी इंटेक बुंदेलखंड की धरोहरों को सवारने का हर संभव प्रयास कर रहा है। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग प्रदेश के विरासत स्थलो को विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन इन स्थलों को बचाने हेतु आमजन को भी आगे आना होगा इन स्थलों को बचाने की जिम्मेदारी सरकार के साथ हम सभी की भी है इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी एव छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई उपस्थित जनों में अपनी विरासतों के प्रति अभूत पूर्व उत्साह रहा। इस दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई एव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर रोहित भटनागर, अभिषेक, रतिराम कुशवाहा, धर्मेंद्र रैकवार, रवि रैकवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here