टॉपरैंकर्स के छात्रों ने CUET UG परीक्षा 2023 में 100 परसेंटाइल स्कोर कर नया बेंचमार्क स्थापित किया

0
3286

 

लखनऊ : भारत के जाने-माने डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉपरैंकर्स ने एक और ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करली है। हाल हीमें घोषित सीयूईटी-यूजी 2023 परीक्षा में टॉपरैंकर्स के कई छात्रों ने 100 परसेंटाइल का परफेक्ट स्कोर बनाया है। टॉपरैंकर्स के सीईओ एवं सह-संस्थापक श्री गौरव गोयल ने कहा “सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में हमारे छात्रों केबेहतरीन परफोर्मेन्स से हम बेहद खुश हैं। उनकी कड़ी मेहनत, मजबूत इरादे औरटॉपरैंकर्स टीम के सहयोग की वजह सेही वे परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करपाए हैं। हम हमेशा से किताबी ज्ञान के दायरे से बाहर जाकर छात्रों कोऐसा अनुकूल माहौल प्रदान करते रहे हैं, ताकि वे अपनी पसंद के कोर्स में एडमिशन पाकर अपनी इच्छानुसार करियर के मार्ग परआगे बढ़ सकें।“

इन मेधावी छात्रों की बात करें तो पलक अग्रवाल 1200 में से 1200 के स्कोर के साथ सीयूईटी 2023 में पहले रैंक पर रहीं, इसी तरह दिविजा बंसल ने 800 में से 800 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। वहीं कात्यायिनी मदेती ने 800 में से 799.64 का शानदार स्कोर बनाया, काउन्टिंग प्रक्रिया अब तक जारी है।

टॉपरैंकर्स का ब्राण्ड सुपरग्रैड्स छात्रों को मैनेजमेंट और युनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करता है; जहां कई छात्रों ने IPMAT रोहतक 2023, CUET UG 2022, JIPMAT 2023 आदि में 100 परसेंटाइल काशानदार स्कोर हासिल किया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी (कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट) यूजी एकबेहद प्रतिस्पर्धी परीक्षा है, जिसके माध्यम सेछात्रों को देश भरकी टॉप युनिवर्सिटियों में विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिला लेने का अवसर मिलता है।

पलक अग्रवाल, एआईआर1, सीयूईटी 2023 ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे टॉपरैंकर्स से मार्गदर्शन पाने का मौका मिला। यह प्लेटफॉर्म छात्रों को परीक्षा की तैयारी के हर कदम पर पूरा सहयोग प्रदान करता है। वे वीडियोज़ के ज़रिए हरविषय को अच्छी तरह समझने में मदद करते हैं। इसके अलावा मॉक टेस्ट, प्रेक्टिस सैशन, टेस्ट एक्स्प्लेनेशन सैशन्स से मैं उस मुक़ाम तक पहुंच सकी हूं, जहां तकमैं हमेशा पहुंचना चाहती थी। मैं टॉपरैंकर्स से मिले सहयोग एवं मार्गदर्शन केलिए हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।’’

यह उल्लेखनीय उपलब्धि टॉपरैंकर्स की स्थिति को और अधिक मजबूत बनाती है, जो छात्रों कोइंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसी परीक्षाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने के लिए ज़रूरी मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करता है। टॉपरैंकर्स के छात्रों ने सभी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं जैसे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023, एनआईडी एवं जेईई बी. आर्च एक्ज़ाम, एमपीसीजे 2023 में रैंक AIR 1, 2, 3 आदि हासिल किए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here