अवधनामा संवाददाता
कर्ज के 3.76 लाख का दारू पी गया पति, फिर पत्नी को काटने दौड़ा
लोगों ने किया बीच बचाव, रात को पत्नी ने कर दी हत्या
कुशीनगर (अवधनामा ब्यूरो)। करीब पांच दिन पूर्व विशुनपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति की गर्दन काटकर की गई हत्या, किसी गैर ने नही बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी। समूह से लिया गया कर्ज व गहने गिरवी रखकर शराब पी गया और शराब के नशे में पत्नी को काटने दौड़ा पति को रात में ही पत्नी ने उसकी गर्दन उड़ा दी। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंगलवार को हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गांव निवासी मृतक शर्मा निषाद पुत्र कृपाल निषाद निवासी तिलकपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर अत्यधिक शराबी था नशे का इतना आदी हो चुका था कि उसने अपनी पत्नी से एक वर्ष में भिन्न-भिन्न समूहो (ग्रामीण बैंक) से कुल 3,76,907/- रूपये कर्ज निकलवाकर शराब पी गया तथा उसके जेवरात भी गिरवी रख दिया था, जब कर्ज लेने से मना करती थी तो उसको मारता-पिटता था बीते 05 जनवरी 2024 को सुबह करीब 05 बजे मृतक अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगा जब पैसा न होने के कारण देने से इंकार कर दी तो मृतक किसी से उधार लेकर शराब पीकर आया और घर में रखा दाब/बांका लेकर अपनी पत्नी को काटने के लिए दौड़ाया तो आस-पास के लोग किसी तरह बीच बचाव कर शांत कराकर अपने-अपने घरो को चले गए तब वो खाना बनायी और अपने पति मृतक शर्मा निषाद को मंजन करने के लिए ब्रश दी लेकिन मृतक ब्रश को फेंक दिया और कहा कि जब तक तुझे काट नही लुंगा तब तक खाना नही खाउंगा। अभियुक्ता को अब यह पुर्ण विश्वाश हो गया कि अब यह मुझे निश्चित ही मार डालेगा तो हमारे बच्चो का पालन-पोषण कौन करेगा। अगर मै अपने पति को मार दूंगी तो मेरा लोन भी माफ हो जायेगा तथा हम अपने बच्चो को मजदूरी करके पालन-पोषण कर लूंगी और मृतक अपनी झोपड़ी में तख्त पर शराब के नशे में दाहिनी करवट करके बगल में दाव/बांका रखकर सो गया था। अभियुक्ता उसी बांका को उठायी और तीन-चार बार बांका से बायी तरफ गर्दन पर प्रहार कर गर्दन काट दी जो थोड़ा बहुत शेष था उसको पास में रखे हसुआ से खीच दी जिससे गर्दन पुरी तरह कट गया। उक्त घटना करीब 12 बजे के लगभग की गयी थी इसके बाद शव को वही पर छोड़कर रिहायसी झोपड़ी को बाहर से बंद कर अपने बच्चों को लेकर अपने मायके ग्राम जोगनी थाना सेवरही चली गयी। रिहायसी झोपड़ी गांव से थोड़ी दूरी पर है उक्त जगह कोई जाता नही है। तो उक्त अभियुक्ता 06 जनवरी को सोची की मृतक शर्मा निषाद का शव वही सड़ जायेगा तो उसने फोन कर अपनी बहन (देवरानी) को बतायी की मेरे घर जाकर मेरी बकरी को घर में बाहर निकाल दो यह बाद इसलिए बतायी की बकरी निकालने जायेगी तो हमारे पति शर्मा निषाद के शव को देख लेगी और शोर कर देगी तो गाँव वाले इकट्ठा हो जायेंगे जो करना होगा करेंगे। इस योजना के तहत आरोपी पत्नी ने अपने पति की हत्या की थी जिसका पुलिस द्वारा सफल अनावरण किया गया।