Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के सभी विभाग मिलकर काम करें।

कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के सभी विभाग मिलकर काम करें।

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में तैयारियों के संबंध में डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रभावशाली बनाने के लिये समस्त विभागों के अधिकारीगण समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजना के व्यापक कवरेज को प्राप्त करने के लिये आयुष्मान भवः अभियान आगामी 17 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। अभियान का उद्द्याटन राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 13 सितम्बर 2023 को प्रस्तावित है। इस अभियान का व्यापक प्रचार.प्रसार कर जन.जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाये। उन्होने कहा कि अभियान के सफल आयोजन हेतु भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16 सितम्बर तक आशाओं का प्रशिक्षण कार्ययोजना बनाकर कराना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान पी0एम0.जे0ए0वाई0 योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को शत.प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित कराये जाये। कोई भी पात्र लाभार्थी छूटना नही चाहिये। उन्होने निर्देश देते हुए कि अवशेष लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव में उपलब्ध करा दी जाये ताकि सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि आयुष्मान मेला में स्क्रीनिंग, दवाओं और निदान के साथ व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवायें, विशेषज्ञों के साथ टेली.परामर्श और उचित रेफरल आदि के माध्यम से शीघ्र निदान कराया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर आयोजित होने वाले आयुष्मान मेलों की व्यापक जानकारी ग्रामीणें तक पहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में जिला अस्पताल, सीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ.सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त अस्पताल स्वच्ठ, हरित और सुन्दर दिखने चाहिये। रक्तदान शिविर पर उन्होने कहा कि आम नागरिकों के साथ ही स्कूलों में बच्चों को रक्तदान के बारे में जानकारी दी जाये। इसके अतिरिक्त अंगदान की भी जानकारी प्रदान की जाये। उन्होने ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान एवं अंगदान के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वच्छ भारत अभियानए रक्तदान शिविर, अंगदान संकल्प के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत दिनांक 17 सितम्बर से आयुष्मान कार्ड का वितरण, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान मेला के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक शनिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी ;ग्रामीण एवं शहरी पर चक्रानुक्रम में हर रविवार आयुष्मान मेला का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बझाने के लिये एक ग्राम/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में 02 अक्टूबर 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में जिला चिकित्सालय महिला/पुरूष के सीएमएस, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अभियानों के नोडल अधिकारी समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular