राज्य के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की हाे सकती है बारिश

0
84

बिहार में साेमवार शाम हुई बारिश से लाेगाें काे रात सें गर्मी से थाेड़ी राहत मिली है। मंगलवार सुबह में तेज धूप रही लेकिन 10 बजते बजते धूप तथा बादल का सिलसिला चलता रहा। इस बीच माैसम विभाग ने मंगलवार को पटना समेत राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना जतायी है। राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सचेत रहने को कहा गया है। इसके साथ ही साथ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान वह आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करें।

मौसम विभाग ने समस्तीपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा, बेगूसराय, जहानाबाद, गया, पूर्वी चंपारण समेत कुछ अन्य जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश के दौरान लोगों से सचेत और सतर्क रहने की अपील की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here