जगजीत सिंह “गज़ल सम्राट” का जन्मदिन हैं आज जगजीत सिंह ने जालंधर में गाया था पहला गीत

0
125

नई दिल्ली l (New Delhi) जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का ग़ज़ल सम्राट भी कहा जाता हैl उन्होंने कई क्लासिक ग़ज़ल गाए हैंl हम आपके लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर कुछ खास गजल लेकर आए हैंl जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का जन्म 8 फरवरी 1941 को हुआ थाl 2003 में जगजीत सिंह (Jagjit Singh)  को पद्मभूषण से भारत सरकार ने सम्मानित किया थाl जगजीत सिंह (Jagjit Singh)  को 23 सितंबर 2011 को ब्रेन हेमरेज  (brain hemorrhage ) हो गया था और इसी वर्ष अक्टूबर में उनका निधन हो गया थाl जगजीत सिंह (Jagjit Singh) के बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपके लिए उनकी पांच लोकप्रिय ग़ज़ल लेकर आए हैंl जो आज भी गजल की दुनिया में काफी पसंद की जाती हैl

इसे जगजीत सिंह (Jagjit Singh) ने गाया थाl यह ग़ज़ल 1981 में आई फिल्म प्रेम गीत का थाl इसे राज बब्बर  (Raj Babbar ) पर फिल्माया गया हैl यह गाना इस फिल्म की पहचान बना और आज भी इस ग़ज़ल को चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैl यह ग़ज़ल कई जगह पर आज भी सुनी जाती हैl

मशहूर शायर निदा फाजली (Nida Fazli) ने एक बार कहा था ‘जगजीत सिंह (Jagjit Singh) ने की आवाज में जादू है। उसमें मां जैसी मिठास है, पिता के प्यार सी सुंदरता है। एक गहरे रिश्ते की नजाकत है और इन सबसे ज्यादा वह किसी चोट पर मरहम जैसा आराम देती है।’ ठीक कहा था फाजली (fazli) साहब ने क्योंकि जगजीत सिंह  (Jagjit Singh) ने रेशमी आवाज से 50 एलबमें और 50 करोड़ प्रशंसकों से दुनिया को अचंभित कर दिया। जगजीत (Jagjit) अभी लड़कपन के दौर में थे, श्री गंगानगर  (Shri Ganga Nagar ) के एक गुरुद्वारे में जाकर गुरबाणी के पवित्र शबदों को गाते थे। प्रारंभिक शिक्षा श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) राजस्थान (Rajasthan) से प्राप्त की और आर्ट्स की डिग्री जालंधर (Jalandhar) के डीएवी कालेज (DAV College ) से ग्रहण की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here